Feb 20, 2020

ट्राली बनाते समय जैक गिरा,ट्राली बनाने वाले मिस्त्री की दबकर मौत।


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज-लखनऊ हाइवे पर ट्राली के नीचे जैक लगाकर कार्य क़रने वाले मिस्त्री की उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत सकरौरा निवासी दिलशाद 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अली करनैलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित अस्पताल तिराहे के करीब एक दुकान पर ट्राली बनाने के लिये जैक के सहारे नीचे घुसकर मरम्त का कार्य कर रहा था  इसी बीच अचानक ट्राली का जैक नीचे गिर जाने के कारण ट्राली नीचे गिर गई और मरम्मत का काम करने वाला दिलशाद उसके नीचे दब गया। जिसे घायलावस्था में सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया  घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई ।

No comments: