Feb 20, 2020

मजदूर की गोली मारकर हत्त्या, मामले में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज व 2 सिपाही सस्पेंड।

गोंडा - जनपद के उमरीबेगमगंज थानाक्षेत्र के मंगुरा बाजार में एक बाहरी मजदूर की गोली मारकर दबंगो द्वारा हत्या कर दी गई ।  मामूली विवाद में कुछ कहासुनी के बाद दबंगों नें मजदूर को मारी थी गोली मारकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। मृतक मजदूर लखीमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।दबंगो द्वारा सरेआम गोली मारकर की गई हत्या के बाद भी सक्रिय न होने व मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी मंगुरा बाजार सस्पेंड सहित 2 सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया  है। लखीमपुर के रहने वाले मजदूर की उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार में हत्या हुई।

No comments: