Feb 20, 2020

तीन दिन पूर्व रहस्यमय ढंग से गायब हुये युवक का मो.आफ, नहीं मिला सुराग,गुमसुदगी दर्ज।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सकरौरा कस्बा निवासी सुनील कुमार पाण्डेय 22 वर्ष के अचानक गायब हो जाने से जहाँ एक तरफ परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं तीन दिनों से उनके बारे में कोई जानकारी न मिलने व उनका मोबाइल बन्द होने से तरह-तरह की शंकाएँ जन्म ले रही हैं।मामले में सुनील की माँ प्रेमा देवी की तरफ से पुलिस को सूचना देकर गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।पुलिस को दी गयी सूचना में बताया गया है कि, विगत 17 फरवरी को रात्री में 8 बजे सुनील यह कह कर घर से निकले थे कि अभी वापस आ रहा हूँ, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर उनकी मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो मोबाइल स्वीच आफ बताने लगा। तभी से काफी खोजबीन के बाद भी उनके बारे में न तो कोई जानकारी मिल पा रही है और न तो उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क हो पा रहा है। मामले में पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर खोजबीन कर रही है। इनके बारे में कोई भी व्यक्ति प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज के मोबाइल नम्बर 9454403486 या परिजन के मोबाइल नम्बर 8739018121 पर दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति को परिजनों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments: