एसओसी ने चकबन्दी लेखपाल व पेशकार को किया सस्पेन्ड,रिश्वत मांगने का वायरल हुआ था वीडियो
गोण्डा - बन्दोस्त अधिकारी चकबन्दी जगदीप यादव नेे सार्वजनिक रूप से उत्कोच मांगने के बावत वायरल हुए वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक चकबन्दी लेखपाल व एक पेशकार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए बन्दोस्त अधिकारी चकबन्दी श्री यादव ने बताया कि चकबन्दी लेखपाल कुमारी विनीता श्रीवास्तव तथा पेशकार अविनाश श्रीवास्तव को सस्पेन्ड कर दिया गया है तथा दोंनों कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
गोण्डा - बन्दोस्त अधिकारी चकबन्दी जगदीप यादव नेे सार्वजनिक रूप से उत्कोच मांगने के बावत वायरल हुए वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक चकबन्दी लेखपाल व एक पेशकार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए बन्दोस्त अधिकारी चकबन्दी श्री यादव ने बताया कि चकबन्दी लेखपाल कुमारी विनीता श्रीवास्तव तथा पेशकार अविनाश श्रीवास्तव को सस्पेन्ड कर दिया गया है तथा दोंनों कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment