बस्ती /हर्रैया - हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में गोरखपुर के कपड़ा व्यावसाई समेत तीन की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। घटना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत छावनी थानाक्षेत्र स्थित बबुराहवा के पास की है,जिसमे प्रेम जलान उनकी पत्नी दिव्य तथा रंजीत की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,जालान परिवार कि कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गयी।इस घटना में हर्रैया थानाक्षेत्र के सकरदहा निवासी मोटर साइकिल सवार रंजीत की भी मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी हरैया व इंस्पेक्टर छावनी हरे कृष्ण उपाध्याय मौके पर पहुंच गये।और सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया,जहां चिकित्सको ने तीन को मृत किया घोषित कर दिया। वहीं गम्भीररूप से घायल ऋषभ जालान का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी हरैया व इंस्पेक्टर छावनी हरे कृष्ण उपाध्याय मौके पर पहुंच गये।और सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया,जहां चिकित्सको ने तीन को मृत किया घोषित कर दिया। वहीं गम्भीररूप से घायल ऋषभ जालान का इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment