Feb 18, 2020

प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाग में मिला अज्ञात का शव,पुलिस मौके पर।

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत नरायनपुर माझा के पिपरी गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित श्रीराम पेट्रोल पम्प से कुछ दूर स्थित पिपरी गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पीक्षे एक बाग में शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुँचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले में विधिक कार्यवाही करने में जुट गई।

No comments: