रणविजय सिंह/सुभाष सिंह
कटरा बाजार/गोण्डा - गुरुवार को सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई।हादसा गोण्डा कटरा बाजार मार्ग पर रायपुर फकीर (दूबे पुरवा) मोड़ के पास हुआ।मृतक व्यक्ति की पहचान ऐनुल हक के रूप में हुई है जो कटरा बाजार थाने में होम गार्ड के पद पर तैनात था।बताया जा रहा है कि, वह किसी सरकारी कार्य से गोण्डा गया था वापस आते समय अचानक उसकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नाजुक हालत में जिलाचिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ग्रामीण अनिल तिवारी ने बताया कि मृतक के तीन बेटे दो बेटियां है जिसमे एक बेटे की अभी शादी नही हुई है।घटना की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है।जैसे ही साथी होमगार्ड राजकुमार मिश्र को मौत की खबर मिली वो अपनी आंखों के आँसू नही रोक सके।पूरा कटरा थाना शोक में है क्योकि ऐनुल एक वफादार हंसमुख व नेक इंसान थे।उनकी कहानी बताते बताते अभी साथियों की आंखे गीली हो जाती है।
थाना प्राभरी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि होमगार्ड अयनुल सरकारी काम से गोण्डा गया हुआ था वापस आते समय उसकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई घायल अवस्था मे उसको जिला चिकित्सालय गोण्डा ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

No comments:
Post a Comment