Feb 27, 2020

अनियन्त्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई,80 फ़ीट गहरी खाईं में गिरी स्कार्पियो।

बारा/प्रयागराज - 

प्रयागराज से गौहनिया की तरफ आ रही स्कार्पियो कार इरादत गंज ओवर बृज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में उडते हुये करीब 80 फिट गहरी खाईं में जाकर गिर गयी लेकिन जाको राखे साईंयां, मार सके न कोय की कहानी चरितार्थ हुई वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गये। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक स्कॉर्पियो लगभग 100 से 120 की रफ्तार से आ रही थी । जिसके कारण वह डिवाइडर से टकराने के बाद सीधे हवा में उड़ते हुये 60 फीट दूसरी तरफ की सड़क को पार करते हुये गहरी खाई मे जाकर रुकी | घटना की सूचना पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।


No comments: