Feb 28, 2020

विधानसभा में बसपा का का हंगामा,किसानों की समस्याओं को लेकर वाकआउट।

लखनऊ - विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। सदन की कार्यवाही में पार्टी के विधायको ने हंगामा किया।प्रदेश में सरकार के व्यवस्था से असंतुष्ट  सदस्यों द्वारा बिजली के मुद्दे को लेकर वॉकआउट किया गया।सदन में नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा का बयान ने कहा कि,सस्ती बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा
है,प्रदेश में किसानों को सस्ती बिजली नहीं मिल रही है । उन्होंने सरकार द्वारा बढ़ाये गये बिजली का रेट पर भी नाराजगी व्यक्त की।

No comments: