Breaking







Jan 4, 2020

विवेकानंद स्कूल में वितरित किया गया निःशुल्क चश्मा, खुशी से झूमे बच्चे।

करनैलगंज/ गोण्डा -  

स्थानीय तहसील मुख्यालय अन्तर्गत स्थित करनैलगंज सीएचसी द्वारा शनिवार को  विवेकानंद हाई स्कूल करनैलगंज में स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत चिन्हित किये गये 36 विद्यार्थियों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। चिन्हित छात्रों को चश्मा जिला दृष्टता निवारण समिति गोण्डा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 8 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों को दिया गया है। 

विवेकानंद स्कूल में वितरित किया गया निःशुल्क चश्मा, खुशी से झूमे बच्चे।

उक्त जानकारी देते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वरिष्ठ नेत्र परीक्षक ऐ के गोस्वामी ने बताया कि, करनैलगंज सीएचसी पर प्रत्येक बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाता है, जिसमे आँख से सम्बन्धित बीमारियों की जाँच, परामर्श, इलाज व ऑपरेशन जिला मुख्यालय से आने वाले नेत्र चिकित्सक द्वारा किया जाता है।उन्होंने ने बताया कि मोतियाविन्द के ऑपरेशन हेतु आगे भी निरन्तर नेत्र शिविर का आयोजन होता रहेगा। 

No comments: