Breaking







May 20, 2024

चुनाव में जाति विशेष को भड़काने वाली पोस्ट डालने वाले शैलेंद्र कुमार उर्फ पवन चौबे गिरफ्तार




फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर चुनाव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से जातिविशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला


गोण्डा - लोकसभा चुनाव के दौरान जाति विशेष पर  आपत्ति जनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया। बता दें कि बीते 17 मई 2024 को महेन्द्र सिंह (57 कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता) निवासी सिविल लाइन रघुकुल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोंडा द्वारा थाना कोतवाली नगर को लिखित सूचना दी की सोशल मीडिया फेसबुक पर सुरज सिंह कलहंस नामक एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जातिविशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है । इस आपत्तिजनक पोस्ट से चुनाव का माहौल खराब किया जा रहा है । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 326/2024, धारा 171-C , 504, 505(2) भादवि व 125 लोकप्रतिनिधित्व अधि0 पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अभियोग के शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल को निर्देशित किया गया था , जिसके क्रम में आज दिनांक 20.05.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व साइबर सेल की सयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त शैलेंद्र कुमार उर्फ पवन कुमार चौबे पुत्र भरत चौबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  01 अदद मोबाइल फोन टूटा हुआ (जिस मोबाइल से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था व आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्त से पूछतांक्ष में हुआ खुलासा

अभियुक्त से अभी तक की पूछताछ से ये बात प्रकाश में आई है की अभियुक्त शैलेंद्र कुमार उर्फ पवन कुमार चौबे पुत्र भरत चौबे निवासी उधन्ना ठकुराइन गोंडा बहराइच रोड थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का रहने वाला है । ये कैसरगंज लोकसभा से ही चुनाव लड़ रहे एक अन्य प्रत्याशी को चुनाव में लाभ पहुंचाना चाहता था । इसलिए अभियुक्त द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट सूरज सिंह कलहंस के नाम से बनाकर चुनाव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से जातिविशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की थी । आपत्तिजनक पोस्ट करने के उपरांत अभियुक्त द्वारा अपना मोबाइल फोन तोड़ने की बात प्रकाश में आई है। अभियुक्त से अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त

01. शैलेंद्र कुमार उर्फ पवन कुमार चौबे पुत्र भरत चौबे निवासी उधन्ना ठकुराइन गोंडा बहराइच रोड थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच।


पंजीकृत अभियोग

01.  मु0अ0सं0- 326/2024, धारा 171-C , 504, 505(2) भादवि व 125 लोकप्रतिनिधित्व अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।


बरामदगी

01. 01 अदद मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त(टूटा हुआ) बरामद। 


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर मय टीम।

2. साइबर सेल प्रभारी शादाब आलम मय टीम जनपद गोंडा।



No comments: