Breaking







Jan 26, 2020

71वें गणतंत्र दिवस पर स्कूलों व बिभिन्न विभागों में आयोजित हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम।

जो तिरंगे को करना नमन छोड़ दे, उससे कह दो कि मेरा वतन छोड़ दे।

करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जहाँ एक ओर बिभिन्न विभागों में ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया किया गया वहीं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रही। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने तहसील में ध्वजारोहण किया जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार कई अधिवक्ताओं के साथ तहसील कर्मचारियों ने सहभागिता की,सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में डॉ सुरेश चन्द्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
वहीं क्षेत्र के चचरी चौराहा स्थित पाल्हापुर में अंश एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से स्कूली बच्चों द्वारा झांकियां निकाली गई विद्यालय प्रबंधक सुनील सिंह व चचरी चौकी प्रभारी कामेश्वर राय की मौजूदगी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आपदा हरण सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मेघावी छात्रों को प्रशस्ति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर विवेक सिंह, सन्दीप सिंह, युवराज चरन सिंह, रोहित सिंह, बलराम सिंह, मनीष सिंह सहित स्कूल के समस्त शिक्षक व शिक्षकाये मौजूद रहीं।
इसी तरह कस्बा स्थित घण्टाघर पर आदि शक्ति माता भवानी मन्दिर पर भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करके देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के अमर सपूतों को नमन किया गया । 
जिसमें नगर के पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, सरदार जोगिंदर सिंह जानी,कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव,ज्ञानप्रकाश मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, धनञ्जय मणि त्रिपाठी, प्रताड़ना तिवारी,किशन पाण्डेय,अशोक सिंघानिया, अमर सिंह,सरदार हरजीत सिंह, जितेंद्र शुक्ला, क्षेम पाठक, शिवा भट्ट, दिनेश सिंह, श्रीराम सोनी,राजू मोदनवाल, श्रीमती जुली सोनी तथा मुस्कान शुक्ला की अहम भागीदारी रही।

No comments: