Breaking







Oct 20, 2019

बिग ब्रेकिंग- डायल 100 का नाम बदला, अब 112 पर दर्ज होगी शिकायत। डीजीपी साहब का नया फरमान

बिग ब्रेकिंग- 

डायल 100 का नाम बदला अब 112 पर दर्ज होगी शिकायत।


लखनऊ -  प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह द्वारा पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन  100 न. को 112 में परिवर्तित करने का निर्देश जारी कर दिया गया है,यह सेवाआगामी 26 अक्टूबर से लागू होगी। उल्लेखनीय है कि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी 112 न आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में स्थापित है, इसी कारण से पूरे देश मे 112 न पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन न के रूप में स्थापित करके चरणवार प्रत्येक प्रान्त में यह सेवा शुरू की जायेगी। डीजीपी के नये निर्देशो के अनुसार अब प्रेदश वासियो को 112 न डायल करने पर पुलिस, फायर, एम्बुलेंस एवं जीवन रक्षक एजेंसिया ( जैसे-SDRF ) की तत्कालीन सेवाएं प्राप्त होंगी। 

बिग ब्रेकिंग-  100 का नाम बदला अब 112 पर दर्ज होगी शिकायत। डीजीपी साहब का नया फरमान maavarahinews, gonda news, lucknow news, national news

आगामी 26 अक्टूबर से लागू होने वाली 112 न सेवा के प्रचार- प्रसार व अनुपालन हेतु डीजीपी ओ पी सिंह द्वारा समस्त जोनल पुलिस अपर महानिदेशक सहित सभी मातहतों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया।

No comments: