Sep 18, 2019

पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल, लूट, हत्त्या,राहजनी व डकैती से अराजकता का माहौल- सुरेश शुक्ल।

सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सड़क पर उतरे प्रस्पा कार्यकर्ता, 15 सूत्रीय ज्ञापन देकर जताया विरोध, पढ़े खबर ।




प्रगति शील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आवाहन पर बुधवार को कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डल मुख्यालय पर एकत्र होकर सरकार विरोधी नीतियों को लेकर जमकर नारेबाज़ी की, आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेश शुक्ल के नेतृत्व में राज्यपाल महोदया को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन देकर सीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की।



पार्टी द्वारा दिये गये ज्ञापन में प्रदेश सरकार को जनविरोधी बताते हुये कहा गया है, कि जनपद गोण्डा ही नहीं वरन पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, सत्ताधारी नेताओं व पुलिस के संरक्षण में लूट, हत्त्या, राहजनी व डकैती जैसी जघन्य अपराधों से अराजकता का माहौल पैदा हो गया है, जिससे जनता का जीना दुभर है ,पुलिस अपराधियों की बजाय पीड़ित को ही परेसान कर रही है, चेकिंग के नाम पर लूट घसोट जारी है, जिसे तत्काल रोका जाये, बिजली के मूल्य में की गई बढोत्तरी से आम जनमानस क्षुब्ध है, अन्य विन्दुओं में अस्पतालों में दवाओं की कमी पूरा करने, मण्डल मुख्यालय पर एक विश्वविद्यालय खोलने तथा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अबिलम्ब कराने सहित अन्य मामलों के सीघ्र निस्तारण की मांग शामिल है,पार्टी द्वारा आहुत धरने में धनंजय शर्मा, हरिशंकर सिंह,जमाल मोहम्मद, मदन मोहन मिश्रा,परवेज सलमानी, सन्तराम तिवारी,अंकित शुक्ला, शिवम प्रताप सिंह,अब्दुल अतीक अहमद, शिवम सोनी, हर्षवर्धन पाण्डेय सहित अन्य कई लोग शामिल हुये।




इसे भी पढ़े


















No comments: