देश में सरकार ट्रिपल तलाक कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लाख दावे भले ही कर ले,लेकिन हकीकत इससे अलग है, हम बात कर रहे हैं ,गोंडा जिले की जहां पर कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खिंदूरी गांव में रहने वाली एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल ना मिलने से अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया ,और घर से भगा दिया जिसके बाद ट्रिपल तलाक पीड़ता सबा बनो अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची तो उसकी थाने पर भी सुनवाई नहीं हुई इसके बाद पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रिपल तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत की दूरी खिदूरी गाँव मे रहनी वाली सबा बनो की शादी 11 अक्टूबर 2015 को समीर उर्फ तक्सीम से मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी शादी में सबा बनो के पिता ने अपनी बेटी को दहेज देकर शादी किया और विदा कर दिया। शादी के बाद सबा बनो का आरोप है कि उसका पति,जेठ रवीउल,पिता अबु अहमद दहेज में न्यू मॉडल बुलेट मोटर साइकिल मांग करने लगे जब उनकी मांग पूरी नही हुई तो 16 सितम्बर 2019 को ट्रिपल तलाक देकर भगा दिया जिसके बाद पीड़िता सबा बनो ने डायल 100 को सूचना दिया तो डायल 100 पुलिस की टीम ने पीड़िता को उसके मायके पहुँचा दिया। ट्रिपल तलाक पीड़िता सभा बानो जब न्याय के लिए थाने पहुंची तो वहाँ भी उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ित महिला आज पुलिस अधीक्षक पहुंचकर अपने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
इसे भी पढ़े
No comments:
Post a Comment