Sep 18, 2019

उमरीबेगमगंज- स्कूली छात्राओं को सिखाये गये आत्मरक्षा के टिप्स, जागरूकता से सम्भव है बचाव।

स्कूली छात्राओं को सिखाये गये आत्मरक्षा के टिप्स, जागरूकता से सम्भव है बचाव।
शासन द्वारा शुरू किये गये बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक एवम एंटी रोमियो की संयुक्त टीम द्वारा थाना उमरीबेगमगंज अन्तर्गत सुभाष इंटर कालेज की छात्र/छात्राओं से मिलकर  विद्यालय में आने जाने को लेकर समस्याएं पूछीं गई , और उनका निदान भी बताया गया।वैसे कालेज की बच्चियों द्वारा किसी प्रकार की समस्या न होना बताया गया ।




अभियान में प्रभारी निरीक्षक अटल ठाकुर व एंटीरोमियों टीम द्वारा कालेज में मौजूद छात्राओं को बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करते हुए सुरक्षा के कई टिप्स बताए गए, तथा डायल 100 ,महिला हेल्प लाइन न.1090 व 181 नंबरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी ।



इस मौके पर कालेज के कई अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।



इसे भी पढ़े


















No comments: