करनैलगंज/ गोण्डा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में तैनात बीएलओ को लेकर जगह - जगह खींचतान और शिकायतों का दौर जारी है। बीएलओ की कार्यशैली को लेकर आय दिन शिकायतें की जा रही हैं। करनैलगंज ब्लॉक क्षेत्र में भी बीएलओ को लेकर शिकायतों का अंबार लगा है। गांवों से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा विकास खण्ड के दस ग्राम पंचायतों में तैनात बीएलओ को हटाते हुए नए बीएलओ को तैनात कर दिया है। नए बीएलओ की सूची निम्नवत है। वहीं सूत्रों की मानें तो अभी ब्लॉक क्षेत्र के कुछ गांवों ऐसे बीएलओ तैनात हैं, जो खराब स्वास्थ्य के चलते कार्य अब तक गांवों का कार्य भार नहीं शुरू कर पाए हैं। तथा कुछ गांवों में बीमार बीएलओ की जगह उनके परिजन के कार्य करने के शिकायतें हैं। जिन पर अभी कार्रवाई लंबित है।
Sep 20, 2025
शिकायतों का संज्ञान,दस गांवों के बदले गए बीएलओ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment