करनैलगंज/ गोण्डा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में तैनात बीएलओ को लेकर जगह - जगह खींचतान और शिकायतों का दौर लगातार जारी है। बीएलओ की कार्यशैली को लेकर आय दिन शिकायतें की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो वहीं कुछ बीएलओ द्वारा स्वास्थ्य का हवाला देकर कार्य करने में असमर्थता जाहिर की गई है। रनैलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत हलधरमऊ व परसपुर में भी बीएलओ को लेकर शिकायतों का सिलसिला जारी है और दांवपेंच का खेल चल रहा है। गांवों से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा हलधरमऊ व परसपुर विकास खण्ड के पन्द्रह ग्राम पंचायतों में तैनात बीएलओ को हटाते हुए नए बीएलओ को तैनात कर दिया गया है। नए बीएलओ की सूची जारी कर दी गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो अभी तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों में ऐसे बीएलओ तैनात हैं, जो खराब स्वास्थ्य के चलते अब तक गांवों का कार्य नहीं शुरू कर पाये हैं। तथा कुछ गांवों में बीमार बीएलओ की जगह उनके परिजन के कार्य करने भी शिकायतें की जा रही हैं। जिन पर अभी कार्रवाई होना बाकी है।
Sep 22, 2025
एसडीएम नेहा मिश्रा की बड़ी कार्रवाई, हटाए 15 बीएलओ, मचा हड़कंप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment