*थाना नवाबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत रिक्शा चालक की हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण, बालअपचारी की पुलिस अभिरक्षा व बरामदगी के सम्
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-311/2025 धारा 103(1) बीएनएस की घटना का सफल अनावरण करते हुए विधि विरूद्ध किशोर को बबीना जनपद झांसी से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । विगत 26/27 अगस्त को सत्यनरायण पुत्र कल्लू निवासी उमरिया थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में सूचना दी गयी कि उनका भाई संगम लाल ई रिक्सा चलाने अयोध्या गये थे जिनका शव गाँव के बाहर शिवान (जंगल झाड़ी) मे पड़ा है। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटलास्थल पर पहुचकर मौका मुआयना किया गया। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। फील्ड यूनिट/डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी गयी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित 03 पुलिस टीमों का गठन कर थाना प्रभारी नवाबगंज को घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा वृहद स्तर पर मैनुअल व टेक्निकल साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में दिनांक 22.09.2025 को पुलिस टीमों द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी बालअपचारी को बबीना झांसी से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। विधिविरूद्ध किशोर की निशादेही पर घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ही सड़क के किनारे झाड़ी में फेंका मृतक का पर्स बरामद हुआ है जिसमे आधार कार्ड मौजूद है। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर विधि विरूद्ध किशोर को किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में विधिविरुद्ध किशोर द्वारा बताया गया कि वह जनपद झांसी में एक विद्यालय में ग्यारवीं का छात्र है। दिनांक 26.08.2025 को वो अकेला अयोध्या उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से राममंदिर दर्शन हेतु रात्रि लगभग 11 बजे अयोध्या आया था। जिसका दर्शन हेतु पास प्रातः 03 बजे का था। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात ई-रिक्शा चालक संगम लाल से हुई जिसने उसे अपने रिक्शा में बैठा लिया। रिक्शा चालक द्वारा उसे दर्शन हेतु पर्याप्त समय होने के कारण विश्वास में लेकर उसे 3 घंटे तक घुमाता रहा और सुनशान स्थान खोजता रहा । आरोपी द्वारा बताया गया कि रिक्शा चालक द्वारा उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने हेतु दबाव डालते हुए यह कहने लगा कि यह मेरा गांव है तुम वापस यहां से अपने घर नही जा पाओगे । इसी बात को लेकर उन दोनों में हाथापाई हुई और रिक्शा चालक के गले में पड़े गमछे से गला कसकर युवक द्वारा उसकी हत्या कर दी । घटना के बाद उसने मृतक का पर्स झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया ।
बरामदगी
01. मृतक का पर्स व आधार कार्ड
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 संजीव कुमार सिंह थाना नवाबगंज गोण्डा।
02. हे0का0 राज किशोर थाना नवाबगंज गोण्डा।
03. हे0का0 सुनील यादव थाना नवाबगंज गोण्डा।
04. हे0का0 श्याम नरायन एस0ओ0जी0 टीम।
05. हे0का0 राशिद एस0ओ0जी0 टीम।
06. हे0का0 लोकेश नागर एस0ओ0जी0 टीम।
07. हे0 रवि यादव सर्विलांस सेल।
08. का0 अंशुमान पाण्डेय सर्विलांस सेल।
No comments:
Post a Comment