कैसरगंज में जंगली जानवर का हमला, तीन साल के बच्चे को ग्रामीणों ने बचाया
बहराइच, ।कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम मंझारा तौकली के मजरा बाबा बांग्ला में मंगलवार दोपहर दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई। ग्रामीणों के अनुसार एक जंगली जानवर ने तीन वर्षीय मासूम को परिजनों के सामने अचानक पकड़ लिया और भाग खड़ा हुआ। परिजनों व ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर तक दौड़ लगाई और बच्चे को बचा लिया।घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। पीछा करने पर जंगली जानवर घबराकर बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल बच्चे को तत्काल मौके पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह अपनी निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।ग्रामीणों की बड़ी चिंताबचाव कार्य में शामिल ग्रामीण लालजी ने कहा, “हमारी आंखों के सामने बच्चा उठा लिया गया। अगर हम तुरंत न दौड़ते तो उसकी जान बचाना मुश्किल था। गांव में लोग रात-रात भर जागकर पहरा देते हैं लेकिन फिर भी हम खुद को सुरक्षित नहीं मान पा रहे।”गांव की एक महिला विद्यावती ने कहा, “आज बच्चा बच गया, लेकिन प्रशासन आखिर कब ध्यान देगा? हम खेत-खलिहानों और घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे खराब है।”प्रशासन पर सवाल और जवाब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा, “इस क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। न तो एंबुलेंस पहुंची, न कोई कर्मचारी या अधिकारी। प्रशासन अगर समय रहते कदम नहीं उठाएगा तो बड़ी त्रासदी होना तय है।”वहीं, घटना के संज्ञान में आने के बाद स्थानीय तहसील प्रशासन ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की टीमें क्षेत्र में भेजी जा रही हैं। एक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रभावित गांवों में गश्त और निगरानी तेज की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।लगातार हो रहे हमले गौरतलब है कि मंगलवार तड़के ही अलग-अलग स्थानों पर जंगली जानवरों ने हमला कर छह बुजुर्गों को घायल कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं और मांग कर रहे हैं कि प्रशासन तत्काल असरदार कदम उठाए।
No comments:
Post a Comment