Sep 23, 2025

संजीवनी लॉ कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

 संजीवनी लॉ कॉलेज में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर 

बहराइचः । महिलाओं के संरक्षण एवं कल्याण से संबंधित कानूनों स्वच्छता एवं सैनिटरी नैपकिन के प्रति विधिक साक्षरता एवं जागरुकता के उद्देश्य से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में संजीवनी लॉ कॉलेज, कीर्तनपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुधाकर त्रिपाठी तथा विधि विद्यालय के छात्र-छात्राओं मो. रागन खान, यूसूफ लियाकत, श्रेयसी सिंह, शीला वर्मा, भारती यादव एवं मानसी गौतम द्वारा विषय के अनुरूप अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिलाओं के हितों से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओंं को अपने अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनने की सीख देते हुए पुलिस, कार्यपालिका और न्यायपालिका के अंतर्गत विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीएनएस 2023 की धारा 80 और 108, धारा 144 मलिलाओं का घरेलू हिसा से संरक्षण अधिनियम, 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961, पाक्सो एक्ट, 2012, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौनशोषण (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971 पूर्वगर्भाधान और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 सहित अन्य कानूनों एवं प्राविधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। सचिव श्री शिरोमणि ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए जरुरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने के विषय में बताया गया। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क टोल फ्री नम्बर 15100 के बारे में बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को विधिक सलाह व अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के सुझाव एवं परामर्श की आवश्यकता हो तो टोल फ्री नम्बर के माध्यम से सही सलाह व सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अन्त में सचिव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने प्रधानाचार्य रोहित प्रकाश सिंह, प्रवक्ता लॉ सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी, अरूण कुमार कन्नौजिया, मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रवक्ता श्रीमती निशा त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छा़ाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

                    

No comments: