Sep 19, 2019

लखनऊ/शाहजहांपुर- स्वामी चिन्मयानन्द अस्वस्थ, लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर।

लखनऊ/शाहजहांपुर
स्वामी चिन्मयानन्द अस्वस्थ, लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर।



स्वामी चिन्मयानंद की तबियत ज्यादा बिगड़ जाने पर उन्हें लखनऊ KGMC रेफर किया गया है,उनके हार्ट में एकाएक ज्यादा दिक्कत बढ़ गयी है, पहले से ही लो शुगर और डायबिटीज के मरीज है चिन्मयानन्द।विगत दिनों लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था । उधर मिली जानकारी के मुताविक लड़की के एक प्रेमी पर 5 करोड की रंगदारी मांगने का भी आरोप है।

इसे भी पढ़े



No comments: