जनपद के शिक्षा क्षेत्र बेलसर अंतर्गत प्राइमरी स्कूल पूरे विराजी के कक्षा पांच के 10 वर्षीय छात्र अनूप सिंह का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2020 में दर्ज होगा।
इस स्कूल का छात्र अनूप सिंह पहली बार हूला हूप गेम में रिंग को लगातार 4 मिनट 36 सेकेण्ड में 595 बार घुमाया था जिसकी वीडियो बनाकर स्कूल के प्रधानध्यापक की तरफ से इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड की वेवसाइट पर भेजकर आवेदन किया गया था। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के टीमहेड मोहम्मद इकराम ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को ईमेल के माध्यम से सूचित कर बधाई दी। जिस पर स्कूल स्टाफ सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का वातावरण छा गया, अनूप की इस सफलता पर स्कूल के प्रभारी प्रधानध्यापक सद्दाम हुसैन, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे विराजी के प्रधानाध्यापक भगवानदीन, एसएमसी अध्यक्ष सरस्वती, रसोइया यशोदा, श्यामराजी ने ख़ुशी जताई है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड से फोन पर संपर्क कर बच्चे का नाम दर्ज होने की पुष्टि की गई है।
No comments:
Post a Comment