Sep 25, 2019

इच्छानुसार अन्तर्जातीय, अन्तधर्मीय या सजातीय विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित।

गोण्डा।
शासन के निर्देश पर जनपद में अपनी इच्छा से अन्तर्जातीय, अन्तधर्मीय या सजातीय विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा के लिए जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित कर हेल्प लाइन नम्बर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 नैयर ने बताया कि अपनी इच्छा से अन्तर्जातीय, अन्तधर्मीय या सजातीय विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

उन्होेने बताया कि ऐसे युगल जिन्होंने स्वेच्छा से अन्तर्जातीय, अन्तधर्मीय या सजातीय विवाह किया हो और उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता हो तो वे कंट्रोल रूम के नम्बर 9454417463  व 05262230383 पर काॅल कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे युगलों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है। सूचना मिलते ही ऐसे लोगों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक श्री नैयर ने लिखित रूप से सभी प्रभारी निरीक्षकों,  थानाध्यक्षों, मीडिया सेल तथा आरआई रेडियो को निर्देश जारी कर दिए हैं।

No comments: