स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कचनापुर निवासी अंकित कुमार सिंह के खाते से ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल में की गई है।
बताते चलें कि अंकित कुमार सिंह दिल्ली की प्राइवेट कम्पनी एजीवी अलफैब के लखनऊ शाखा में बतौर सिविल इंजीनियर कार्यरत है, औऱ करनैलगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अक्सर लेन देन करता है, पीड़ित अंकित के अनुसार मोबाइल बैंकिंग सेवा के तहत विगत 20 सितम्बर को उसके द्वारा किसी दूसरे एकाउन्ट पर पांच हजार रुपये ट्रांसफर किये गये थे ,लेकिन जब दूसरे दिन तक पैसा सम्बन्धित एकाउन्ट में नहीं पहुंचा तो उसने मामले की शिकायत हेल्पलाइन न 8340251331 पर की गयी, तो प्रत्युत्तर में समस्या समाधान किये जाने की बात की गई ,इसी दौरान थोड़ी ही देर में उसके एकाउन्ट मे जमा 42478 रुपये निकल जाने का मैसेज आ गया। पीड़ित अंकित अपनी मेहनत की कमाई का ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल में करके अपनी व्यथा व्यक्त करते हुये अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है। अब देखना ये है, पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने और आये दिन हो हो रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में कहाँ तक कामयाब हो पाती है।
No comments:
Post a Comment