मण्डलायुक्त द्वारा इसी सप्ताह दो परियोजनाओं का किया जाएगा स्थलीय निरीक्षण
गोण्डा
आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री महेन्द्र कुमार ने मण्डल की 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं से सम्बन्धित विभागों के अन्तर्गत पैकफेड गोंडा, उ0प्र0 आवास विकास परिषद गोण्डा, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड गोण्डा, लोक निर्माण विभाग गोण्डा खंड-1, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बलरामपुर, लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 बलरामपुर, लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 बहराइच, लोक निर्माण विभाग लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बहराइच तथा लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 व 3 बहराइच आदि से सम्बन्धित विभिन्न परियोजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारी कार्यों में तेजी लाकर तथा दिसम्बर 2019 तक पूर्ण हो सकने वाली सभी परियोजनाओं के अवशेष आवंटन मंगाकर समय से कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि छोटी-2 सड़कें जो तीन किलोमीटर तक लम्बाई की हैं, उन्हें दिसम्बर 2019 तक पूर्ण अवश्य पूर्ण करा लिया जाय तथा तीन किलोमीटर से अधिक लम्बाई की छोटी सड़कों को मार्च 2020 तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाय।
आयुक्त ने मण्डलीय समीक्षा के दौरान गोण्डा-जरवल रोड की फोरलेन परियोजना जो कि मार्च 2016 में स्वीकृत हुई थी तथा मार्च 2020 तक पूर्ण होनी है, के सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि कार्यों में तेजी लाकर इस परियोजना का कार्य दिसम्बर 2019 तक पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में से दो परियोजनाओं का इसी सप्ताह स्थलीय निरीक्षण वे स्वयं करेेंगें। उन्होंने राज्य सड़क निधि, पूर्वान्चल विकास निधि से होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की तथा अन्दरूनी बसावटों के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को भी समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि धनाभाव के कारण जो भी परियोजनाएं बाधित हो रही हैं, उसके लिए धनावंटन के लिए विशेष प्रयास किया जाए तथा उनके माध्यम से भी शासन को पत्र प्रेषित किया जाय। उन्होंने कहा कि पैकफेड गोण्डा द्वारा सदर तहसील अन्तर्गत बनाए जा रहे पशु चिकित्सालय पाॅलीक्लीनिक तथा उ0प्र0 आवास विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे महर्षि पतन्जलि पालीटेक्निक आॅफ इन्फार्मेशन एण्ड टेक्नालाजी करनैलगंज गोण्डा का स्थलीय निरीक्षण उनके द्वारा इसी सप्ताह किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी देवीपाटन मण्डल, अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment