मनरेगा घोटाले में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, डीएम के आदेश पर अब तक 9 लोगो पर सरकारी धन के गबन का केश दर्ज।
प्रदेश के अपर आयुक्त मनरेगा की जांच में पकड़ी गई भारी घपलेबाजी के प्रकाश में आने के बाद एकाएक सुर्खियों में आये
जनपद केे विकासखण्ड कटरा बाजार में मनरेगा योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक बड़ी कार्यवाही की गई है। इस अनियमितता में प्रथम दृृष्टया संलिप्त चार अधिकारियों के खिलाफ कटरा थाने में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया था , वहीं सभी क्षेत्र पंचायतों द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई थी। इसी बीच जिलाधिकारी डॉ नितिन वंसल के आदेश पर पांच और आरोपियों के विरुद्ध कटरा बाजार थाने में बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें तत्कालीन वी डी ओ , जेई व लेखाकार सहित इन सभी 9 आरोपियों पर बिना काम कराये ही 36.95 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है , इस धनराशि को 14 परियोजनाओं पर खर्च होना था।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विगत 07 तारीख को अपर आयुक्त मनरेगा उ0प्र0 शासन योगेश कुमार की स्थलीय जांच में कटरा बाजार ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों गोड़वा तथा भरथा इटैया में भारी पैमाने पर अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद कटरा बाजार के तत्कालीन बीडीओ अनिरूद् सिंह सहित अब तक नौ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज है।
प्रदेश के अपर आयुक्त मनरेगा की जांच में पकड़ी गई भारी घपलेबाजी के प्रकाश में आने के बाद एकाएक सुर्खियों में आये
जनपद केे विकासखण्ड कटरा बाजार में मनरेगा योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक बड़ी कार्यवाही की गई है। इस अनियमितता में प्रथम दृृष्टया संलिप्त चार अधिकारियों के खिलाफ कटरा थाने में गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया था , वहीं सभी क्षेत्र पंचायतों द्वारा कराए गए कार्यों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई थी। इसी बीच जिलाधिकारी डॉ नितिन वंसल के आदेश पर पांच और आरोपियों के विरुद्ध कटरा बाजार थाने में बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें तत्कालीन वी डी ओ , जेई व लेखाकार सहित इन सभी 9 आरोपियों पर बिना काम कराये ही 36.95 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है , इस धनराशि को 14 परियोजनाओं पर खर्च होना था।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विगत 07 तारीख को अपर आयुक्त मनरेगा उ0प्र0 शासन योगेश कुमार की स्थलीय जांच में कटरा बाजार ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों गोड़वा तथा भरथा इटैया में भारी पैमाने पर अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद कटरा बाजार के तत्कालीन बीडीओ अनिरूद् सिंह सहित अब तक नौ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज है।
इसे भी पढ़े
No comments:
Post a Comment