Showing posts with label रामपुर. Show all posts
Showing posts with label रामपुर. Show all posts

Oct 19, 2024

October 19, 2024

* सिर कटी लाश महिला सिपाही की थी, परिजनों को सिपाही पति पर शक*।

मुरादाबाद में दो दिन पूर्व रामगंगा नदी के  किनारे मिली सिर कटी लाश पुलिस महिला सिपाही की थी। महिला सिपाही का नाम रिंकी था। रिंकी वर्तमान मे रामपुर के महिला थाने में नियुक्त थी। वह करीब 15 दिन से लापता चल रही थी। उसके मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति पर बेटी की हत्या कर लाश छिपा देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह ने पत्रकारों को महिला की डेडबॉडी की शिनाख्त के बारे में बताया। एसपी सिटी ने बताया कि रिंकी रामपुर के महिला थाने में तैनात थी, दो दिन पूर्व एक सिर कटी लाश रामगंगा नदी के किनारे मिली थी जबकि सिर पचास मीटर दूर पड़ा मिला था साथ में एक सात-आठ साल बच्चे की लाश भी मिली थी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है उसका पति सोनू कुमार रामपुर में ही स्पेशल ब्रांच (इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात है उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की है

Feb 18, 2023

February 18, 2023

विधायकी गंवाने के बाद अब्दुल्ला आजम का वोट देने का हक भी छीना, जानिए पूरा मामला।

रामपुर जिले की बहुचर्चित स्वार विधानसभा सीट से विधायक रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद अब उनका वोट देने का अधिकार भी समाप्त हो गया है। यानी किसी भी चुनाव में अब अब्दुल्ला आजम वोट भी नहीं डाल पाएंगें इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके वोट देने के अधिकार को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। इससे पूर्व आजम खान की भी विधायकी रद्द हो चुकी है। उनका भी वोट देने का अधिकार खत्म किया जा चुका है।

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से गत वर्ष 2022 में विधायक चुने गए अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता मुरादाबाद न्यायालय से सजा मिलने के चलते समाप्त की गई है। इसके साथ ही स्वार सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। बीते सोमवार को मुरादाबाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल कारावास की सजा सुनाई है। अब्दुल्ला आजम का यह दूसरा मौका है जब उनकी स्वार सीट दोबारा खाली हुई है। मुरादाबाद की एमपी/ एमएलए कोर्ट ने बीते सोमवार को 15 साल पुराने मामले में सपा नेता आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम को 2-2 साल की सजा सुनाई थी। दोनों पर 2-2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अब 6 महीने के अंदर स्वार सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।
इससे पूर्व वर्ष 2017 में अब्दुल्ला आजम उम्र कम होने और दस्तावेजों में हेराफेरी करके विधायकी लड़ने के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की गई थी। उन पर आरोप था कि चुनाव के दौरान लगाए गए दस्तावेजों में 25 वर्ष से कम उम्र होने के बावजूद अब्दुल्ला चुनाव लड़े। उस दौरान इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी सदस्यता रद्द की थी।
 अब्दुल्ला आजम ने बीते वर्ष में दोबारा चुनाव लड़कर इस सीट पर कब्जा किया था। अब दोबारा विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते उनका वोट देने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने उनके वोट देने के अधिकार को समाप्त कर निर्वाचक नामावली से नाम काट दिया है।

Dec 24, 2022

December 24, 2022

जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ीं, भड़काऊ भाषण में कोर्ट दिया सख्त आदेश,, पुलिस अधीक्षक से कहा कोर्ट में करे उपस्थित।

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर सीट से दो बार सांसद रहीं जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। भड़काऊ भाषण मामले में रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को जया प्रदा को हाजिर कराने का आदेश दिया है। दरअसल, पिछली कई सुनवाई के दौरान जया प्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुई।

जय प्रदा ने भाजपा के टिकट पर 2019 में आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें उन्हें पराजित होना पड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान केमरी गांव में एक सभा में उन्होंने हेट स्पीच दी थी। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं, इसी चुनाव में थाना स्वार की ग्राम पंचायत नूरपुर में जया प्रदा के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ था। तब आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक सड़क का उद्घाटन किया था, जिसके चलते यह मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों मुकदमे आचार संहिता उल्लंघन के हैं। यह दोनों मामले रामपुर की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन हैं। 

Dec 8, 2022

December 08, 2022

बिग ब्रेकिंग, रामपुर में सपा भाजपा प्रत्याशियों में बेहद कम अतंर,आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर।

रामपुर में 20 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हैं. 13 राउंड की मतगणना अभी बाकी है. 61,659 वोट की गिनती अब तक हुई है. 1,31,515 हुआ था कुल मतदान. अभी आधे से ज्यादा मतों की गिनती बाकी है. 20वें राउंड तक सपा प्रत्याशी आसिम राजा बढ़त बनाए हुए हैं.

आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे

रामपुर सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हो गया है. सपा के आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे चल रहे हैं. इससे पहले वो लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए थे. अब बीजेपी के आकाश सक्सेना उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे है

रामपुर में 18वें राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अबतक 20,561 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 29,341 मत हासिल हुए हैं. आसिम राजा 8,780 वोट से आगे चल रहे हैं.