रामपुर में 20 राउंड की मतगणना में सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हैं. 13 राउंड की मतगणना अभी बाकी है. 61,659 वोट की गिनती अब तक हुई है. 1,31,515 हुआ था कुल मतदान. अभी आधे से ज्यादा मतों की गिनती बाकी है. 20वें राउंड तक सपा प्रत्याशी आसिम राजा बढ़त बनाए हुए हैं.
आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे
रामपुर सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर हो गया है. सपा के आसिम रजा अब महज 1434 वोटों से आगे चल रहे हैं. इससे पहले वो लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए थे. अब बीजेपी के आकाश सक्सेना उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे है
रामपुर में 18वें राउंड तक का अपडेट आ गया है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अबतक 20,561 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 29,341 मत हासिल हुए हैं. आसिम राजा 8,780 वोट से आगे चल रहे हैं.
No comments:
Post a Comment