Sep 17, 2025

टिहरी में जल भराव से घरों में घुसा पानी

लखनऊ - टिहरी - में भारी बारिश में चंबा क्षेत्र में भीषण जलभराव से स्थित खराब हो गई। कई घरों में पानीघुस  गया, इस दौरान 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया। मौके पर SDRF ने 25 लोगों को निकाल लिया । टीम द्वारा राहत सामग्री रिवर क्रॉसिंग से पहुंचाई गई।

No comments: