Sep 18, 2025

रामबाग हनुमान मंदिर में घुसकर तोड़फोड़, पुजारी से मारपीट

लखनऊ - आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र में रामबाग में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ में करीब 15 लोगों का नाम सामने आया है। आरोप है कि उपद्रवियों ने महंत विकास गोस्वामी से मारपीट की और मंदिर में 10-15 लोगों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया। मामले में इमरान कुरैशी, रिजवान, समेत कई नामजद किए गए हैं। आरोप है कि महंत द्वारा पानी को बरवाद करने से टोकने पर आरोपियों ने हमला बोल दिया।

No comments: