Sep 18, 2025

सांप के डसने से 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

प्रयागराज - सोते समय सांप के डसने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवक घर के बरामदे में सो रहा था तभी सांप ने डस लिया। घटना भोर सुबह की बताई जा रही है, सांप के डसने के बाद परिजन झाड़ फूंक कराने में जुट गए इसी दौरान 8 घंटे में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पूरा मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करूआड़ीह गांव से जुड़ा है।

No comments: