Sep 16, 2025

पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार में लिप्त 5युवतियां व 3युवक अरेस्ट

वाराणसी- रेस्टोरेंट की आड़ में चलरहे देहव्यापार के काले कारोबार पर पुलिस ने छापेमारी कर 8लोगों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस कमिश्नरेट की SOG 2 की ररेस्टोरेंट पर छापेमारी के दौरान मौके से 5 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में संचालक, ग्राहक और एक स्टॉफ भी गिरफ्तार किया गया। पूरा मामला सिगरा थानाक्षेत्र के मलदहिया की बताई जा रही है।

No comments: