गोण्डा - पंचायत निर्वाचन नामावली को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं, मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा शिकायत करते हुए फर्जी आधार कार्ड के सहारे पर सैकड़ो फर्जी मतदाताओं को सूची में जोड़े जाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की गईं है।
मामला परसपुर विकास खण्ड अन्तर्गत लोहंगपुर से जुड़ा है जहां कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व पार्टी नेता प्रमोद कुमार मिश्रा ने निर्वाचन अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। काग्रेस नेता प्रमोद कुमार मिश्रा ने निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि विकासखंड परसपुर के ग्राम लोहँगपुर की मतदाता सूची में पचास से भी अधिक आधारकार्ड को अवैध रूप से संशोधन कर उसमे दर्ज जन्मतिथी में हेरफेर कर फर्जी नाम बढ़ाने का प्रयास किया गया है जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम प्रधान की प्रमुख भूमिका है। कांग्रेस नेता ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment