बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून एवं संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले कार्यों, प्रस्तावों तथा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रभावी रणनीति तैयार करना
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं, प्रस्तावों एवं सुझावों को किया प्रस्तुत
गोण्डा - जिला पंचायत सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी मानसून एवं संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु किए जाने वाले कार्यों, प्रस्तावों तथा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर प्रभावी रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने की। बैठक में विधायक करनैलगंज अजय सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह "मंजू सिंह", जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, विधायक तरबगंज के प्रतिनिधि मनोज कुमार पांडेय सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर समय रहते सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने तटबंधों, नालों एवं जल निकासी व्यवस्था की नियमित निगरानी, संवेदनशील गांवों में राहत शिविरों की पूर्व पहचान, नावों एवं राहत सामग्री की उपलब्धता, साथ ही स्वास्थ्य एवं पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं, प्रस्तावों एवं सुझावों को रखा गया। उन्होंने तटबंधों की मरम्मत, जलभराव की समस्या, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति तथा समय पर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही बाढ़ जैसी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि बाढ़ नियंत्रण से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था एवं राहत कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी गई।
अंत में यह निर्णय लिया गया कि प्राप्त सुझावों एवं प्रस्तावों के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र अमल में लाई जाएगी, ताकि बाढ़ की स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।
बैठक में प्रशासनिक स्तर से अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, एक्सईएन बाढ़ खण्ड जय सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ श्री राजेश श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment