Jan 14, 2026

सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार


 गोण्डा - एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 10/2026 धारा 132/352/109 बीएनएस से सम्बन्धित 01 नामजद अभियुक्त कौशल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को सिकहरा शिव मन्दिर के पास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 12.01.2026 को कां0 मोहम्मद जाफ़र, डायल-112 वाहन पीआरवी 5120 पर चालक हो0गा0 राम बहाल मौर्या के साथ सूचना पर पर ग्राम शुकुलपुर थाना परसपुर गए थे, जहाँ कौशल पुत्र परशुराम व अन्य ने कां0 मोहम्मद जाफ़र के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मफलर से गला कस दिया था । कां0 मोहम्मद जाफ़र की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 14.01.2026 को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा 01 नामजद अभियुक्त- कौशल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को सिकहरा शिव मन्दिर के पास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर  न्यायालय रवाना किया गया। 


No comments: