Jan 14, 2026

हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कटरा बाजार पुलिस की कार्रवाई

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिमी राधेश्याम राय थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 - 05/26 धारा 85/80 (2)बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. फैजान उर्फ पट्टे पुत्र अली अहमद उर्फ ननके उम्र करीब 25 वर्ष व 02. सलमा पत्नी अली अहमद उर्फ ननके ननके उम्र करीब 50 वर्ष नि०गण ग्राम छत्तरपुरवा मौजा बनगांव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा को ग्राम छत्तरपुरवा के बाहर सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुतीम पुत्र अली अहमद निवासी मौहारी रजवापुर थाना पयागपुर जनपद बहराइच द्वारा थाना कटरा बाजार में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी बहन की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व विपक्षी फैजान पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम छत्तरपुरवा मौजा बनगांव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा से हुई थी । शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी बहन को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज में 05 लाख रुपये और देने के लिए दबाव डाल रहे थे, जिसको लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, और दिनांक 11.01.2026 को सूचना मिली कि इनकी बहन ने फांसी लगा ली है । वादी द्वारा आशंका जाहिर की गई कि ससुरालीजन द्वारा उनकी बहन को दहेज के लिए मार दिया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटरा बाजार में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 14.01.2026 को थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर आरोपी 01. फैजान उर्फ पट्टे पुत्र अली अहमद उर्फ ननके उम्र करीब 25 वर्ष व 02. सलमा पत्नी अली अहमद उर्फ ननके ननके उम्र करीब 50 वर्ष नि०गण ग्राम छत्तरपुरवा मौजा बनगांव थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा को ग्राम छत्तरपुरवा के बाहर सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।


No comments: