Jan 12, 2026

रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन




गोण्डा - जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसी क्रम में परिवहन विभाग, एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में सरकारी रोडवेज बस चालकों के साथ-साथ प्राइवेट बस चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालकों का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक हो, जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन संचालन कर सकें और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य कैम्प के दौरान चालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों की जांच, सामान्य शारीरिक परीक्षण तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों द्वारा चालकों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। जिन चालकों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें उचित उपचार एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ प्रशासन श्री आर.सी. भारतीय ने बताया कि बस चालक सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ होते हैं और उनका स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों की कार्यक्षमता बनी रहे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा रोडवेज कर्मी उपस्थित रहे। बस चालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैम्प से उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिलता है।

प्रशासन की इस पहल से न केवल चालकों के स्वास्थ्य की निगरानी संभव हो सकी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता को भी बढ़ावा मिला है।

No comments: