गोण्डा - खरगूपुर थाना क्षेत्र के राजाजोत गांव में बच्चों-बच्चों के मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। पहले विवाद के दौरान महिलाओं के बीच कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों के पुरुष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले।
हिंसक झड़प के दौरान 65 वर्षीय ध्रुव नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
कई लोग घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
मारपीट में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, पांच नामजद पर मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही खरगूपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ध्रुव नारायण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने राजाजोत गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment