गोण्डा - जिले के तेज़तर्रार, निर्भीक एवं निष्पक्ष वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक संदेश वाहक के ब्यूरो/जिला संवाददाता ए.आर. उस्मानी के आकस्मिक निधन पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संगठन) गोंडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। संगठन ने इसे जनपद ही नहीं बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। सोमवार की भोर में लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद ए.आर. उस्मानी ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले सहित मंडल व प्रदेश भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोंडा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ए.आर. उस्मानी ने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में सत्य, साहस और निष्पक्षता को ही अपना मूल मंत्र बनाया। वे हमेशा जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों और जनहित के मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाते रहे। उनकी बेबाक लेखनी और निडर रिपोर्टिंग आने वाली पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। संगठन की ओर से कहा गया कि ए.आर. उस्मानी का असमय निधन पत्रकारिता जगत में एक ऐसी रिक्तता छोड़ गया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उनका नाम निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रतीक के रूप में सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोंडा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है तथा दिवंगत पत्रकार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Jan 12, 2026
वरिष्ठ पत्रकार ए.आर. उस्मानी के निधन पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोंडा ने जताया शोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment