गोण्डा - विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्तों 1. महेश पाण्डे पुत्र बब्बन पाण्डे 2.सूरजभान पुत्र सुकई व 3.अभिषेक पुत्र मलहू को बंधवा - चन्दहा मार्ग पर करदा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण व रुपये 4000/- नगद बरामद किये गये।
वादी अयोध्या प्रसाद कोरी पुत्र राम भिखारी कोरी निवासी ग्राम चड़ौवा (धोबही) थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 10.01.2026 को वह अपने घर में ताला डालकर 100 मीटर दूर स्थित अपने दूसरे घर गए थे तभी अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला/दरवाजा तोड़कर घर में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण व ₹4000/- नगद चोरी कर ले गये । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 12.01.2026 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के दौरान आरोपी अभियुक्तों 1. महेश पाण्डे पुत्र बब्बन पाण्डे 2.सूरजभान पुत्र सुकई व 3.अभिषेक पुत्र मलहू को बंधवा - चन्दहा मार्ग पर करदा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण व 4000/- नगद बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment