Jan 11, 2026

कैसरगंज में खाटू श्याम परिवार ने निकाली भव्य निशान शोभायात्रा

 कैसरगंज में खाटू श्याम परिवार ने निकाली भव्य निशान शोभायात्रा 

आशा बेकरी वाली गली से नगर भ्रमण कर समापन

कैसरगंज, उत्तर प्रदेश। नगर पंचायत कैसरगंज में रविवार दोपहर 12 बजे श्री खाटू श्याम परिवार की ओर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा आशा बेकरी वाली गली से प्रारंभ होकर तहसील मोड़, मुख्य कस्बा, अस्पताल चौराहा और गल्ला मंडी होते हुए वापस आशा बेकरी वाली गली पर समाप्त हुई।सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु निशान ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुए। भक्तों ने 'सांवरे तेरी जरूरत है', 'खाटू धाम की निराली शान' और 'खाटू वाले की कृपा बरसती' जैसे भजनों पर झूमते हुए 'जय जय श्री श्याम' के जयकारे लगाए। रास्ते भर विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यात्रा के समापन पर प्रभु चरणों में निशान अर्पित कर आरती उतारी गई और श्याम चालीसा का पाठ किया गया। अंत में भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद यज्ञसैनी, विजय कुमार सिंह रैकवार, पूर्व प्रधान प्रफुल्ल सिंह कौशलेन्द्र चौधरी, सभासद हिमांशु सिंह, हीरालाल मौर्य, रोहित मौर्य, कोटेदार बड़काऊ सिंह, उमा प्रताप सिंह, मनोज यादव, तरुण सिंह आदि उपस्थित रहे।


No comments: