Jan 11, 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 11वें दिन सघन चेकिंग, 45 वाहनों का चालान

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 11वें दिन सघन चेकिंग, 45 वाहनों का चालान 

बहराइच, 11 जनवरी 2026.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन रविवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों का चालान किया गया। जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जनता को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सख्त प्रवर्तन अभियान चलाया।प्रमुख मार्गों पर चेकिंग का दौर यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर सघन जांच की। विशेष रूप से ड्रंकन ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने और मोबाइल फोन उपयोग पर नजर रखी गई। इस अभियान से आमजन में यातायात नियमों का पालन करने की भावना मजबूत हुई।चालान के आंकड़े04 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए।03 वाहन चालक निर्धारित गति सीमा से अधिक रफ्तार में वाहन चला रहे थे।कुल 45 चालान जारी कर नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया।अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पूरे माह जारी रहेगा, ताकि सड़कें सुरक्षित बनें।

No comments: