Jan 16, 2026

एसडीएम नानपारा ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

 एसडीएम नानपारा ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बीएलओ व मतदाता के बीच सेतु की भूमिका का निर्वहन करे बीएलए 

बहराइच । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-283 नानपारा से संचालित विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में विशेष अभियान तिथियों 17, 18 व 31 जनवरी तथा 01 फरवरी 2026 को बीएलए की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने की अपेक्षा की ताकि  अधिक से अधिक मतदाताओं को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बार आलेख्य मतदाता सूची के साथ साथ बीएलओ एएसडी सूची भी पढ़ेंगे।  श्रीमती जौहरी ने राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेबिल एजेन्ट प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के लिए जागरूक करें ताकि नो मैपिंग व अनकलेक्टिव मतदाताओं तक बूथ लेकिल अधिकारियों की पहुंच आसान हो सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ व मतदाता के बीच बीएलए द्वारा सेतु की भूमिका निर्वहन करने से शत-प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र भरवाने में आसानी होगी। एसडीएम ने राजनैतिक दलों से कहा कि जिन बूथों पर बीएलए नियुक्त नहीं है वहां पर भी बीएलए को नामित करते हुए उन्हें शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा कराने हेतु बीएलओ को सक्रिय सहयोग देने हेतु निर्देशित कर दिया जाय। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोग भी मतदाताओं को इस बात के लिए प्रेरित करें कि विशेष कैंप में आकर अपना नाम मतदाता सूची में जरूर देख ले और अगर आपका नाम किसी कारणवश मततदाता सूची में नहीं प्रदर्शित हो रहा है तो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैबैठक के माध्यम से श्रीमती जौहरी ने सभी नगर व ग्रामवासियों से अपील की कि स्वयं तथा अपने परिवार के गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को उपलब्ध कराने के साथ-साथ मतदाताओं विशेषकर नो मैपिंग व अनकलेक्टिव मतदाता तक पहुंचने में बीएलओ को सहयोग कर इस राष्ट्रीय अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर बीएलओ को तैनात किया गया है। ऐसे कहा कि यदि किसी मतदाता द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र बीएलओ को नहीं दिया गया है, अथवा उन्हें प्रपत्र नहीं प्राप्त हुआ है या गुम हो गया है तो ऐसे मतदाता अपने बीएलओ एवं तहसील में संपर्क करके फॉर्म जमा कर सकते है।इस अवसर पर भाजपा से आशीष पाण्डेय व समाजवादी पार्टी से अयोध्या प्रसाद सोनी, कांग्रेस से डॉ ए एम सिद्दीकी,बसपा से देशराज सोनकर,तहसीलदार नानपारा, खंड विकास अधिकारी नवाबगंज व शिवपुर, खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। 

                 

No comments: