गन्ना उत्पादक किसानों के लिए उर्द एवं मूंग के निःशुल्क बीज प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
बहराइच । जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत जायद 2026 में दलहनी फसलों उर्द एवं मूंग के बीज मिनीकिट व गन्ना उत्पादक कृषकों को निःशुल्क उर्द एवं मूंग बीज उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। बसंतकालीन गन्ना की खेती करने वाले ऐसे कृषक जो जायद-2026 में गन्ने की फसल के साथ उर्द अथवा मूंग की अन्तः फसली खेती करने हेतु इच्छुक हैं उन्हें अधिकतम एक हेक्टेयर हेतु अधिकतम 20 कि.ग्रा. निःशुल्क बीज प्राप्त करने के के लिए कृषि दर्शन-2 पोर्टल एग्रीदर्शन डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 20 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से बुंकिंग/आवेदन करना होगा।जिला कृषि अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज का वितरण किया जायेगा। डॉ. यादव ने बताया कि उर्द बीज के लिए 248 तथा मूंग बीज के लिए 514.20 कुण्टल का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने जनपद के कृषकों को सुझाव दिया है कि कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर समय से आवेदन/बुकिंग कर योजना का लाभ उठाएं।
No comments:
Post a Comment