बहराइच: ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में गोपाल शरण सिंह पांचवीं बार जिलाध्यक्ष चुने गए
रामगांव (बहराइच), 4 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जनपद बहराइच इकाई के चुनाव विकास खंड तेजवापुर के ब्लॉक सभागार में संपन्न हुए। प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम और महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव के आह्वान पर आयोजित इस चुनाव में गोपाल शरण सिंह को जिला अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं बार निर्वाचित घोषित किया गया।जिला महामंत्री पद पर तरुण कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर अलीम अहमद को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। चुनाव में 14 विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री और सैकड़ों सफाई कर्मचारी भाई उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश बाजपेयी, शंकर दयाल यादव, रमेश कुमार मौर्य, राकेश कुमार पांडेय, राकेश कुमार बाल्मीकि, संगीता यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment