गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में तथा नववर्ष–2026 के अवसर पर "प्लास्टिक मुक्त भारत" अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.01.2026 की सुबह पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत गुरुनानक चौक से गुड्डूमल चौराहा होते हुए पीपल तिराहा, भरत मिलाप तिराहा से एकता चौक तक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारी बन्धुओं एवं जनसहयोग से श्रमदान करते हुए सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में फैले प्लास्टिक कचरे की साफ-सफाई की गई। इस दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हटाकर उसका विधिवत निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए तथा स्वच्छता अपनाने, सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु जनसहयोग प्राप्त किया जाए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा महोदय द्वारा व्यापारी बंधुओं से संवाद करते हुए अपील की गई कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें, और अनुरोध किया कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, डस्टबिन का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु नगर पालिका को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। महोदय द्वारा जनमानस को संबोधित करते हुए कहा गया कि स्वच्छता केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अपने आसपास उत्पन्न होने वाले कचरे की स्वयं साफ-सफाई कर उसका विधिवत निस्तारण करना चाहिए, जिससे स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच एवं पुलिस–जनता के बीच विश्वास को भी सुदृढ़ करता है। इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
इसी प्रकार सभी क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने सर्किल क्षेत्र में तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों में भी थाना कर्मियों के साथ सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित की गई। जनपद पुलिस का यह प्रयास स्वच्छ भारत अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्रशिक्षु आइपीएस प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विवेक त्रिवेदी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment