Jan 4, 2026

हत्याभियुक्तों को मिली कठोर सजा

बरेली - हत्या के 2 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, बीते 27 मई 2010 को पुष्पा की हत्या मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई। आरोप है कि तमंचे से गोली मारकर पुष्पा की हत्या की गई थी,आरोपियों पर 32 हजार का जुर्माना लगाया गया है, मामला बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र से जुड़ा है।

No comments: