Jan 14, 2026

बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन की मानवीय पहल: ज़रूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

 बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन की मानवीय पहल: ज़रूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

कैसरगंज, बहराइच कड़ाके की ठंड में गरीब व असहाय लोगों के लिए बाबू सुंदर सिंह फाउंडेशन ने मानवता की अनोखी मिसाल कायम की। तहसील कैसरगंज के बाबू सुंदर सिंह महाविद्यालय, हुजूरपुर में आयोजित विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 8 हजार ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे गए। इससे ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान खिल गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, एसपी बहराइच राम नयन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने स्वयं कंबल बांटकर ज़रूरतमंदों से संवाद किया।अपने संबोधन में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची राजनीति व सेवा का उद्देश्य है।" उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठन ही समाज को मजबूत बनाते हैं।फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में किसी ज़रूरतमंद को असहाय न रहना पड़े, इसी संकल्प से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसे निरंतर जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव, सुनील सिंह (सांसद प्रतिनिधि) चंद्र शेखर आजाद सिंह व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। 

No comments: