Jan 14, 2026

सीओ अनुज चौधरी सहित पुलिस कर्मियों पर एफआईआर के आदेश पर अखिलेश का बड़ा तंज

लखनऊ - संभल मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब कोई बचाने नहीं आयेगा। अखिलेश यादव ने अनुज चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश पर कटाक्ष किया है तथा सीओ अनुज चौधरी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अब कोई बचाने नहीं आयेगा। पक्षपाती पुलिसकर्मी खाली बैठकर याद करेंगे, उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं।

No comments: